Advertisment

Jabalpur में इंस्टाग्राम Honeytrap का भंडाफोड़: युवती समेत दो गिरफ्तार, दो आरक्षकों पर भी गिरी गाज

जबलपुर में इंस्टाग्राम के जरिए चल रहे हनीट्रैप गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गैंग से मिलीभगत और लापरवाही के आरोप में दो आरक्षकों पर departmental कार्रवाई की गई है।

author-image
Sourabh Pal

मध्यप्रदेश के जबलपुर में हनी ट्रैप का ताजा मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम से दोस्ती का खेल शुरू हुआ और वह ब्लैकमेलिंग तक पहुंच गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही दो पुलिस आरक्षकों को पुलिस लाईन हाजिर किया गया है. हनीट्रैप का यह पूरा मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम का है. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती महज तीन चार दिनों में जाल में तब बदल गई, जब महिला से मिलने पहुंचे युवक को उसके दो साथियों ने घेर लिया. महिला के साथियों ने युवक के साथ मारपीट की और एक लाख रुपये की मांग कर दी. इसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पुलिस ने महिला रागिनी शर्मा, विवेक तिवारी और साहिल बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के मोबाइल जब्त कर सभी चैट और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. साथ ही दो आरक्षकों की संदिग्ध भूमिका पर भी विभागीय जांच जारी है.

Advertisment
jabalpur Honeytrap police action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें