जबलपुर शहर में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है। जबलपुर की हकीकत यह है कि नालियों से पाइपलाइन जा रही है जिसकी वजह से नालियां भी साफ नहीं हो पाती हैं, जिसके कारण पानी की समस्या के साथ-साथ ही बारिश का पानी, कचरा और कीड़े-मकोड़े सीधे घर मे जा रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नाली से जा रही पाइप लाइन के कारण पानी दूषित हो रहा है, जिससे लोगों को पेट से जुड़ी बीमारियां, त्वचा संक्रमण और बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें