Jabalpur Black Magic Assault Case: बुजुर्ग महिला ने बच्ची को सपने में बुलाया..? तंत्र-मंत्र के शक में पीट-पीटकर किया अधमरा
जबलपुर के भिकमपुर गांव में एक बच्ची के सपने को सच मानकर पंचायत ने 60 वर्षीय बुद्धो बाई पर तंत्र-मंत्र का आरोप लगाया और भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। विरोध करने पर पति को भी मारा गया। पुलिस ने तीन आरोपियों पर FIR दर्ज की।