Advertisment

Itarsi : ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी का मैनेजमेंट को मिला मेल, सुरक्षा बढ़ाई..

इटारसी स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री मैनेजमेंट को ई-मेल के जरिए यह धमकी मिली, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।

author-image
Sourabh Pal

आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इटारसी की आयुध निर्माणी फैक्ट्री को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री को यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जो देर रात प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।
इटारसी एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि धमकी भरा ईमेल रात में मिला था। इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग के लिए भेजा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, ईमेल मिलने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल पूरे परिसर की बारीकी से तलाशी ली जा रही है, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस का कहना है कि धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मेल किस स्थान और किस व्यक्ति द्वारा भेजा गया है। अधिकारियों ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें