Advertisment

Israel posthumous sperm: इजरायली सैनिकों की मौत के बाद उनका स्पर्म निकालने की क्यों मची होड़, जानें अनोखी कहानी

इज़रायल में युद्ध में मारे गए सैनिकों का पोस्ट ह्यूमस स्पर्म रिट्रीवल तेजी से बढ़ा है। 2023–25 में 236 आवेदन हुए, 97% सफल रहे। परिवार अपने बेटों/साथियों की वंश परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए स्पर्म सुरक्षित करा रहे हैं।

author-image
Ujjwal Jain

इज़रायल में सैनिकों की मौत के बाद पोस्ट ह्यूमस स्पर्म रिट्रीवल तेज़ी से बढ़ा है। 2023–25 के दौरान 236 आवेदन हुए जिनमें 97% सफल रहे। परिवार अपने बेटों और साथियों की वंश परंपरा को जारी रखने और भावनात्मक समापन के लिए इस तकनीक का सहारा ले रहे हैं, जबकि विशेषज्ञ इसे वैज्ञानिक, भावनात्मक और नैतिक रूप से चुनौतीपूर्ण बताते हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें