Advertisment

IPL Mini Auction 2026:छिंदवाड़ा के मंगेश यादव बने RCB के खिलाड़ी, 5.2 करोड़ में खरीदा

छिंदवाड़ा के युवा क्रिकेटर मंगेश यादव को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में RCB ने 5.2 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके चयन से टीम में नई ऊर्जा और स्थानीय प्रतिभा को मान्यता मिली है। मंगेश यादव के प्रदर्शन और तेज गेंदबाजी/बैटिंग कौशल पर सभी की नजरें टिकी हैं।

author-image
Sourabh Pal

छिंदवाड़ा के युवा क्रिकेटर मंगेश यादव का चयन... आईपीएल सीजन-2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में हुआ है... बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर मंगेश को आरसीबी ने 5 करोड़ 20 लाख में खरीदा...चयन की खबर मिलते ही उनके गांव कैथवली समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई...मंगेश की शुरुआती पढ़ाई और क्रिकेट की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश में हुई है...उनके पिता रामअवध यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर है...जिस प्रियदर्शिनी स्टेडियम, छिंदवाड़ा में मंगेश ने दिन-रात मेहनत की, उसी मैदान पर बंसल न्यूज़ की टीम ने उनके साथ खेले खिलाड़ियों और कोच से बातचीत कर उनके संघर्ष और जुनून को जाना..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें