Advertisment

International Cheetah Day: वीरा और उसके दोनों शावक घूमेंगे खुले जंगल में,CM यादव ने 3 चीते किये रिलीज

श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क में चीते रिलीज सीएम डॉ मोहन ने रिलीज किए 3 चीते मादा चीता वीरा और उसके दो शावकों को खुले जंगल में किया रीलिज़, अब खुले जंगल में विचरण करने वाले चीतो की संख्या हुई 19

author-image
Sourabh Pal

International Cheetah Day: अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर सीएम मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीकी चीता वीरा और उसके दो शावकों को खुले जंगल में छोड़ा। अब पार्क में 19 चीते खुले में विचरण कर रहे हैं। यह परियोजना की सफलता का संकेत माना गया। चीतों की 24 घंटे मॉनिटरिंग और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। बता दें कि सीएम मोहन यादव गुरुवार दोपहर लगभग 2:30 बजे श्योपुर पहुंचे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी चीता वीरा और उसके दोनों शावकों को कूनो के पारोंद क्षेत्र में खुले जंगल में छोड़ा। एनक्लोजर में रखे वीरा ने फरवरी 2025 में दोनों शावकों को जन्म दिया था। दोनों शावक दस महीने के हो चुके हैं। पहले खुले जंगल में 16 चीते थे, अब इन्हें मिलाकर 19 चीते खुले में विचरण कर रहे हैं। रिलीज का उद्देश्य चीतों को प्राकृतिक वातावरण में ढालना, उन्हें जंगली व्यवहार के अनुकूल बनाना और प्राकृतिक शिकार पर निर्भरता बढ़ाना है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें