Advertisment

गाडरवारा के शहीद आशीष शर्मा को अंतिम विदाई, गांव में शोक की लहर, परिवार को एक करोड़ मुआवजे की घोषणा

गाडरवारा के वोहानी निवासी हॉक फोर्स निरीक्षक आशीष शर्मा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा। CM मोहन यादव सहित कई नेता और पुलिस बल श्रद्धांजलि देंगे।

author-image
Ujjwal Jain

मध्यप्रदेश के गाडरवारा की वोहानी के निवासी और हॉक फोर्स के बहादुर निरीक्षक आशीष शर्मा नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए...आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा...इस दौरान CM डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, और जिले के सभी विधायक मौके पर मौजूद ...और शहीद निरीक्षक आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी...और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी उपस्थित रहेगा..वहीं परिजनों ने बताया कि आशीष शर्मा 2018 में बालाघाट पोस्टिंग पर आए थे...और सेवा के प्रति उनका अत्यंत लगाव था...और आशीष हमेशा अपने स्वार्थ को पीछे रखकर देश और जनता की सेवा को सर्वोपरि मानते थे...

Advertisment
Gadarwara MP Inspector Aashish Sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें