Advertisment

इंदौर 'जहरीला पानी' कांड: अपनों पर ही बरसीं उमा भारती, पूछा- आप बिसलेरी क्यों पीते रहे?

इंदौर में 'जहरीला पानी' कांड के मामले में बीजेपी नेता उमा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल उठाया कि शहरवासियों ने विषैले पानी के बावजूद बिसलेरी पानी क्यों पीते रहे। उनका बयान प्रशासन की लापरवाही और जनता की सतर्कता पर भी सवाल खड़ा करता है।

author-image
Sourabh Pal

Indore Water Crisis: मध्य प्रदेश की सियासत में आज भूचाल आ गया है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है, लेकिन सबसे बड़ी खबर ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अब अपनी ही सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उमा भारती ने बेहद तल्ख लहजे में सवाल पूछा है कि जब जनता गंदा पानी पीकर जान गंवा रही थी, तब आप पदों पर बैठकर बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे? उन्होंने इस घटना को सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों का 'महापाप' बताया है।" "इस त्रासदी पर अफसरों की 'नाफरमानी' का रोना रोने वाले नेताओं को भी उमा भारती ने नहीं बख्शा। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर अधिकारी बात नहीं सुन रहे थे, तो आपने जनता के हक़ के लिए कुर्सी क्यों नहीं छोड़ी? उमा भारती ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह उनकी 'परीक्षा की घड़ी' है। अब देखना होगा कि क्या सरकार इस 'महापाप' के लिए जिम्मेदारों को कठोरतम दंड देकर प्रायश्चित करती है, या फिर यह मामला भी सियासत की भेंट चढ़ जाएगा।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें