दो साल का प्यार, बॉयफ्रेंड का मेंटल टॉर्चर और एक ऐसा धोखा.... जिसने 19 साल की प्रियांशी को मौत गले लगाने पर मजबूर कर दिया... इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रियांशी राव सुसाइड केस में... आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.... अपनी मौत से पहले बनाए गए एक बेहद दर्दनाक वीडियो में.... प्रियांशी रोते हुए कह रही है—"इन्होंने मुझे पागल कर दिया है, मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी... सॉरी।" इस एक वीडियो ने उस दर्द को बयां कर दिया.... जो प्रियांशी पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप के नाम पर सह रही थी.... प्यार के बदले मिले इस धोखे ने एक हंसती-खेलती जिंदगी को हमेशा के लिए खामोश कर दिया... इंसाफ की घड़ी तब आई जब मुख्य आरोपी नवीन गौर, जो गिरफ्तारी के डर से फरार था, अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचा। लेकिन कोर्ट की दहलीज चढ़ने से पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा... जांच में खुलासा हुआ कि नवीन और उसकी सहयोगी भूमि ने.... प्रियांशी को मानसिक तौर पर इस कदर तोड़ा कि... उसने फांसी का फंदा चुन लिया....कैफे बिजनेस में पैसे लगवाना और फिर नवीन का पीछा छोड़ने के लिए धमकियां देना—यह सब प्रियांशी के मोबाइल चैट में कैद था। आज नवीन सलाखों के पीछे है, लेकिन सवाल वही है कि आखिर कब तक बेटियां इस तरह के धोखे और मानसिक प्रताड़ना का शिकार होती रहेंगी?
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें