Advertisment

MP News : Indore में बड़ी कार्रवाई, कार से मिले 1.18 करोड़ रुपये, पुलिस को हवाले के रुपए का शक

इंदौर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1.18 करोड़ रुपये बरामद किए। रकम प्लायवुड कंपनी मालिक की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को हवाला लेन-देन की आशंका है।

author-image
Sourabh Pal

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह रकम एक प्लायवुड कंपनी के मालिक की है। पुलिस को शक है कि पैसा हवाला का हो सकता है। सोमवार देर रात कनाड़िया थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक टाटा नेक्सॉन कार (MP09 DR-8271) को रोका। कार में तीन युवक थे। पुलिस ने डिक्की खुलवाकर देखा तो उसमें बड़े से बैग में 1 करोड़ 18 लाख रुपए रखे पाए गए।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें