Advertisment

Indore traffic: इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल से टकराई यात्री बस:करीब 35 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित

इंदौर के विजयनगर में रविवार सुबह 5:30 बजे उदयपुर–भोपाल जा रही अशोक ट्रैवल्स की बस ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई। सिग्नल टूट गया, बस क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन 35 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

author-image
Sourabh Pal

इंदौर में एक यात्री बस सिग्नल से टकरा गई। हालांकि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। घटना विजयनगर क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुई। उदयपुर से भोपाल जा रही अशोक ट्रैवल्स की एसी स्लीपर बस ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैफिक सिग्नल टूटकर गिर गया, जबकि बस को भी नुकसान पहुंचा। बस में करीब 35 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। पुलिस के मुताबिक अशोक ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP 14 ZF 9954 रसोमा चौराहे से विजय नगर की ओर आ रही थी। बस की रफ्तार कम थी। बस चालक प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सड़क के बीच में सिग्नल होने के कारण उन्हें भ्रम हो गया। बीआरटीएस हटने के बाद अचानक बदले ट्रैफिक पैटर्न के चलते वह स्थिति को समय पर समझ नहीं पाए, जिससे हादसा हो गया

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें