Advertisment

Indigo Crisis: कंपनी की मनमानी या DGCA की चूक, आखिर कौन है हवाई यात्रियों की फजीहत का जिम्मेदार ?

इंडिगो संकट पर IAS अनिल श्रीवास्तव ने बंसल न्यूज़ डिजिटल के एडिटर सुनेल शुक्ला से बातचीत में कहा कि FDTL नियम जिम्मेदार नहीं, बल्कि इंडिगो की खराब प्लानिंग और प्रॉफिट बढ़ाने की कोशिशें वजह हैं। बाकी एयरलाइंस नियम मान रहीं, इंडिगो समय पर DGCA से बात कर सकती थी।

author-image
Ujjwal Jain

इंडिगो संकट पर वरिष्ठ IAS अधिकारी, एविएशन एक्सपर्ट और सिविल एविएशन मंत्रालय में लंबे समय तक ज्वाइंट सेक्रटरी और नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार रहे अनिल श्रीवास्तव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि DGCA के FDTL नियम इस अफरा-तफरी के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। असली वजह इंडिगो की खराब प्लानिंग और प्रॉफिट बढ़ाने की आक्रामक कोशिशें हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि बाकी एयरलाइंस सभी नियमों का पालन कर रही हैं, जबकि इंडिगो को समय रहते DGCA से बातचीत कर अतिरिक्त समय लेना चाहिए था। इसी प्लानिंग गैप ने संकट को और गहरा कर दिया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें