भारतीय रेलवे दो बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। पहले बात देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की, जो गुवाहाटी से कोलकाता के बीच दौड़ने के लिए तैयार है। इसका थर्ड एसी किराया मात्र **₹2,300** होगा, जो हवाई सफर के मुकाबले काफी किफायती है। रेलवे ने सुरक्षा के साथ कम्फर्ट का ऐसा इंतजाम किया है कि 180 की स्पीड में भी टेबल पर रखे ग्लास से पानी नहीं छलका। पीएम मोदी जल्द ही इसे हरी झंडी दिखाएंगे। लेकिन अब दिल थाम कर बैठिए, क्योंकि बुलेट ट्रेन का सपना भी सच होने की तारीख आ गई है!"रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त 2027 को, भारत की आजादी के दिन, देश की पहली बुलेट ट्रेन सूरत से बिलिमोरा के बीच दौड़ना शुरू कर देगी... जापानी शिंकानसेन तकनीक से बनी यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद (508 किमी) का 7 घंटे का सफर.... घटाकर मात्र 2 घंटे कर देगी। ₹1.08 लाख करोड़ के इस प्रोजेक्ट में लैंड-अधिग्रहण और कोविड की बाधाओं को पार करते हुए 85% एलिवेटेड ट्रैक तैयार हो चुका है....पीएम मोदी ने खुद काम का जायजा लिया है, यानी अब भारत की पटरियों पर विश्वस्तरीय रफ़्तार का आगाज तय है!"
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें