ट्रेन में इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल किया तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना
इंडिया में रोज़ लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन कई यात्री कोच को अपना किचन समझकर इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन या हीटर जैसे हाई-वॉटेज उपकरण चलाने लगते हैं। हाल ही में एक महिला कोच में केतली लगाकर मैगी बनाती दिखी और रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की।