भोपाल में IAS संतोष वर्मा के कथित विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में गहरा रोष देखने को मिल रहा है। समाज के विभिन्न संगठनों ने इस बयान को अपमानजनक बताते हुए विरोध की तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को राजधानी की सड़कों पर ब्राह्मण समाज के लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला। संगठनों ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में समाज के सभी प्रमुख संगठन शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, कल से IAS संतोष वर्मा के खिलाफ आंदोलन की आधिकारिक शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही वल्लभ भवन से सामूहिक शंखनाद कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनी है। आंदोलन की रूपरेखा के तहत, आज शाम 7 बजे महाराणा प्रताप प्रतिमा के पास शंखनाद किया जाएगा, जिससे विरोध की औपचारिक शुरुआत मानी जाएगी। समाज का कहना है कि जब तक प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करता, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें