भोपाल में सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने IAS संतोष वर्मा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि संतोष वर्मा पर तुरंत FIR दर्ज की जाए। समाज के सदस्यों का कहना है कि संतोष वर्मा के बयान और व्यवहार से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई आवश्यक है। प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में AJAKS ऑफिस की ओर कूच कर कार्यालय घेरने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए और धरना शुरू कर दिया।
IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका
IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इस प्रदर्शन में स्थानीय लोग और समाजिक संगठन भी शामिल रहे, जिससे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें