Advertisment

MP अजाक्स में राजनीति,IAS संतोष वर्मा का बयान: रिटायर होकर राजनीति करने वालों से सावधान

IAS संतोष वर्मा का नया वीडियो वायरल, जिसमें उन्होंने अपने ही संगठन AJAKS पर रिटायरमेंट के बाद राजनीति में करियर बनाने का आरोप लगाया। वर्मा ने समाज से अपील की कि ऐसे नेताओं से सतर्क रहें।

author-image
Ujjwal Jain

मध्यप्रदेश कैडर के चर्चित IAS अफसर संतोष वर्मा एक बार फिर अपने बयानों के चलते विवादों के घेरे में हैं....ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पहले से ही बर्खास्तगी की तलवार झेल रहे संतोष वर्मा का.... एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.... इस वीडियो में उन्होंने खुद को 'माई का लाल' बताते हुए.... अपनी ही बिरादरी के संगठन अजाक्स (AJAKS) के बड़े पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.... वर्मा का कहना है कि साल 2016 में जब वे 'माई के लाल' बने थे, तब से आज तक उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है...उन्होंने अजाक्स के शीर्ष नेतृत्व को गैर-जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि... जब समाज के लिए काम करने का सही मौका था, तब इन बड़े लोगों ने केवल बहाने बनाए और मदद के बजाय हमेशा बदले की भावना से काम किया video संतोष वर्मा ने वीडियो के जरिए एक और बड़ा राजनीतिक धमाका करते हुए... संगठन के भीतर चल रही भविष्य की महत्वाकांक्षाओं पर सवाल उठाए हैं....उन्होंने सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि... अजाक्स के यही बड़े लोग रिटायरमेंट के बाद अब राजनीति में... अपना करियर बनाने की फिराक में हैं... और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं... वर्मा ने समाज से अपील की है कि जब ये लोग राजनीति के मैदान में उतरें... तो इनका कड़ा जवाब दिया जाए और इनके रास्ते का रोड़ा बना जाए। एक तरफ जहां हिंदू संगठन और ब्राह्मण समाज वर्मा को पद से हटाने के लिए केंद्र सरकार तक प्रस्ताव भेज चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ संतोष वर्मा के इस नए वीडियो ने एक नई बहस छेड़ दी है कि— क्या अजाक्स अब समाज सेवा के बजाय राजनीति में एंट्री का एक सुरक्षित मंच बनता जा रहा है?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें