Advertisment

'जातिगत पहचान आज के समय की मांग'... संतोष वर्मा के बाद IAS Meenakshi Singh का विवादित बयान

IAS मीनाक्षी सिंह का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा कि जाति की पहचान और जातिवाद आज जरूरी है। सवर्ण समाज के लोग सरनेम देखकर पक्षपात करते हैं। उनका मानना है कि अपने लोगों की मदद करना जरूरी है।

author-image
Sourabh Pal

IAS संतोष वर्मा की सवर्ण समाज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब आईएएस मीनाक्षी सिंह ( IAS Meenakshi Singh )का वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जाति की पहचान और जातिवादी होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है। सवर्ण समाज के लोग सरनेम देख-देख उनका पक्ष-पात करते हैं। ये जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है। हम अपने लोगों को ढूंढें और उन्हें मदद करें।

Advertisment
IAS Meenakshi Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें