Advertisment

जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नई भर्तियों के प्रोबेशन वेतन कटौती नियम अवैध

जबलपुर हाईकोर्ट ने नई भर्तियों के प्रोबेशन अवधि में वेतन कटौती को अवैध ठहराया। अब कर्मचारियों को प्रोबेशन पीरियड में 100% वेतन मिलेगा। कर्मचारी राहत, न्यायिक फैसले और वेतन सुरक्षा की जानकारी।

author-image
Sourabh Pal

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नई भर्तियों के वेतन को लेकर बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने प्रोबेशन पीरियड के दौरान वेतन में की जाने वाली कटौती को अवैध करार दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार का 12 दिसंबर 2019 का सर्कुलर और संबंधित आदेश रद्द कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि नई नियुक्तियों में पहले साल 70 प्रतिशत, दूसरे साल 80 प्रतिशत और तीसरे साल 90 प्रतिशत वेतन देने का नियम संवैधानिक नहीं है। कोर्ट के अनुसार, नियुक्त कर्मचारी अपने पद के अनुसार पूरा वेतन पाने के हकदार हैं। इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि प्रोबेशन अवधि में कर्मचारियों के वेतन से जो भी कटौती की गई है, उसकी पूरी राशि लौटाई जाए।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें