छत्तीसगढ़ में सबसे कुख्यात और वांटेड नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर पर सियासत तेज हो गई है।
18 नवंबर को सुरक्षा बलों ने हिड़मा को मुठभेड़ में ढेर किया था, लेकिन अब इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर आदिवासी एक्टिविस्ट सोनी सोरी का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है। दिग्विजय का कहना है कि वे नक्सली हिंसा के खिलाफ हैं, लेकिन मुद्दा कुछ और है—नक्सल प्रभावित लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से मुख्यधारा में लाना जरूरी है।
उधर, भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने दिग्विजय पर सीधा हमला बोलते हुए पूछा कि जब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा नक्सली हमले में शहीद हुए थे, तब दिग्विजय सिंह ने कोई संवेदना क्यों व्यक्त नहीं की। विधायक का आरोप है कि दिग्विजय सिर्फ एनकाउंटर पर सवाल उठाते हैं, लेकिन शहीद जवानों पर मौन रहते हैं।
हिड़मा एनकाउंटर को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में गर्मी बढ़ती जा रही है—एक तरफ एनकाउंटर की सच्चाई पर सवाल, दूसरी तरफ शहीदों की उपेक्षा का आरोप। यह विवाद आने वाले दिनों में और बड़ा रूप ले सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें