"पीरियड्स में भी नहीं छोड़ते थे..." मऊगंज में नवविवाहिता की मौत पर रूह कंपा देने वाला खुलासा।
मऊगंज के हनुमना की एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हुई। मायके में शव मिला और तकिए के नीचे 10 पन्नों का नोट मिला, जिसमें कथित घरेलू उत्पीड़न और सामाजिक कड़वी सच्चाई का जिक्र है।