Advertisment

Harda में करणी सेना ने 21 सूत्रीय मांगों के लिए जनक्रांति न्याय आंदोलन, राजनीतिक दल बनने का ऐलान

हरदा जिले में करणी सेना ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जनक्रांति न्याय आंदोलन किया। जीवन सिंह शेरपुर ने करणी सेना को राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की और महिपाल सिंह मकराणा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया।

author-image
Sourabh Pal

Harda Karni Sena: हरदा जिले में करणी सेना ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जनक्रांति न्याय आंदोलन किया...आंदोलन के दौरान जिला प्रशासन ने 5 पुलिस कर्मियों को भोपाल PHQ भेजकर 21 में से 1 मांग पूरी की... जबकि शेष 20 मांगों को राज्य और केंद्र सरकार को भेजा गया...आंदोलन समाप्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने मंच से करणी सेना को राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की...उन्होंने कहा कि, सरकार बार-बार धोखा देती है, इसलिए अब विधानसभा और लोकसभा में अपने प्रतिनिधि भेजे जाएंगे...इस दौरान क्षत्रिय करणी सेना, राजपूत करणी सेना और राष्ट्रीय करणी सेना का एकीकरण हुआ...और महिपाल सिंह मकराणा को एकीकृत करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया...

Advertisment
Harda Karni Sena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें