Advertisment

Harda Farmers Protest: हरदा कृषि उपज मंडी में हंगामा, मक्का का कम भाव मिलने से ट्रॉली उलटकर धरने पर बैठे किसान

मध्य प्रदेश के हरदा में किसानों ने मक्का का भाव सिर्फ 1253 रुपये मिलने पर गुस्से में ट्रॉली पलटकर सड़क पर अनाज बिखेर दिया और धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप है कि उन्हें फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा और मंडी प्रशासन से न्यायपूर्ण समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं।

author-image
Ujjwal Jain

मध्य प्रदेश के हरदा की कृषि उपज मंडी के बाहर सड़क पर बिखरी यह मक्का सिर्फ अनाज नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के हरदा के किसानों का... टूटा हुआ सपना और आक्रोश है...जिस फसल को किसान ने खून-पसीने से सींचा, जब कृषि उपज मंडी में उसका भाव बहुत कम, सिर्फ 1253 रुपये जैसा मिला, तो किसान का सब्र जवाब दे गया... अपने ही अनाज की हो रही इस अनदेखी से आहत.... किसानों ने गुस्से में ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क पर पलट दिया, और मक्का को बिखेरकर मुख्य मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए। मंडी प्रशासन के खिलाफ गूंजती यह नारेबाजी सिर्फ कम भाव की शिकायत नहीं है, बल्कि यह देश के हर अन्नदाता की माँग है कि उन्हें उनकी मेहनत का न्यायपूर्ण समर्थन मूल्य दिया जाए

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें