Advertisment

ग्वालियर: 5 साल का प्यार, 1 पल का धोखा; वर्दी वाली गर्लफ्रेंड ने दिया ऐसा जख्म कि वकील ने चुन ली मौत!

ग्वालियर के एक युवा वकील ने गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के बाद मिले धोखे से आहत होकर आत्महत्या कर ली। महिला सब-इंस्पेक्टर की भूमिका को लेकर पुलिस जांच जारी है।

author-image
Ujjwal Jain

"मोहब्बत जब जुनून बन जाए और वही जुनून जब धोखे की भेंट चढ़ जाए, तो अंजाम रूह कपा देने वाला होता है। ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक युवा वकील मृत्युंजय सिंह चौहान ने मौत को गले लगा लिया...लेकिन यह सिर्फ एक खुदकुशी नहीं, बल्कि पांच साल के उस अटूट विश्वास की हत्या है, जो उसने एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) पर किया था....दोनों 30 दिसंबर 2025 को सात फेरे लेकर एक होने वाले थे, घर में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही प्यार की दास्तां का ऐसा खौफनाक अंत हुआ कि हर कोई सन्न रह गया... पांच साल का लिव-इन रिलेशन, शादी के सपने और अटूट भरोसा... सब कुछ एक झटके में तब बिखर गया.... जब वकील अपनी होने वाली पत्नी को सरप्राइज देने मुरैना पहुँचा, लेकिन वहां जो मंजर उसने देखा, उसने उसकी जीने की इच्छा ही खत्म कर दी..."मृत्युंजय की मां की सिसकियां आज उस धोखे की गवाही दे रही हैं। मां के मुताबिक, मृत्युंजय जब अपनी मंगेतर SI को सरप्राइज देने उसके क्वार्टर पहुंचा, तो वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर महिला SI एक आरक्षक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी, कमरे में शराब की बदबू और वफादारी की धज्जियां उड़ती देख मृत्युंजय का दिल टूट गया। वहां विवाद हुआ, हाथापाई हुई, लेकिन जो जख्म रूह पर लगा था, वो शायद जानलेवा था। इसी धोखे और डिप्रेशन की आग में जलते हुए वकील ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली... मां का फोन बजता रहा, पर बेटा खामोश हो चुका था। आज एक मां अपना बेटा खो चुकी है और कानून की रक्षा करने वाली वर्दी पर 'धोखे' के दाग लग चुके हैं... मौत को गले लगाने से पहले मृत्युंजय ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट लिखी जिसने सबको झकझोर कर रख दिया... एक युवती के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा— 'प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसी युवती ने इसे रिपोस्ट करते हुए stay bleassed लिखा... पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, लेकिन सवाल वही है कि क्या प्यार में मिले इस धोखे की सजा कभी पूरी हो पाएगी?"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें