गुना से आई ये खबर हमारी आस्था को झकझोर देगी...एक ऐसी घटना, जिसने मंदिर जैसे पवित्र स्थल की मर्यादा को तार-तार कर दिया... मामला है बजरंगगढ़ स्थित प्राचीन माँ बीस भुजा देवी मंदिर परिसर का.... करोड़ों श्रद्धालुओं के इस पवित्र धाम में, एक दंपति ने खुलेआम, श्रद्धालुओं की मौजूदगी वाली जगह पर, आपत्तिजनक और अश्लील हरकत की... किसी ने इस शर्मनाक कृत्य का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया... जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश का ऐसा ज्वार उठा... कि उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी गई...यह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, हमारी धार्मिक भावनाओं पर किया गया सीधा और घिनौना आघात था.... जनभावनाओं का उबाल और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए... बजरंगगढ़ पुलिस ने एक मिनट भी नहीं गंवाया...पुलिस ने फौरन वायरल वीडियो के आधार पर... इस दंपति की पहचान की, FIR दर्ज की और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पति और पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है....यह कार्रवाई सिर्फ दोषियों को सजा दिलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक कड़ा संदेश है। धार्मिक स्थलों की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस तत्परता के बाद अब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
गुना: मंदिर परिसर में ही युवक और युवती बनाने लगे संबंध, वीडियो वायरल...श्रद्धालुओं में आक्रोश
गुना के माँ बीस भुजा देवी मंदिर में कपल के अश्लील कृत्य का वीडियो वायरल होने पर श्रद्धालु भड़क उठे। बजरंगगढ़ पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर दंपति को गिरफ्तार किया। मंदिर की पवित्रता भंग करने पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें