Advertisment

गुना में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा; आरक्षक ने समय पर CPR देकर बचाई किसान की जान, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के गुना में नानाखेड़ी मंडी के खाद केंद्र पर हार्ट अटैक से गिरे किसान की जान पुलिस आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने समय पर CPR देकर बचा ली। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस की इंसानियत दिखा रहा है।

author-image
Ujjwal Jain

जंग थी मौत और जिंदगी की, और बीच में ढाल बनकर खड़ा था खाकी वर्दी वाला ये जांबाज! गुना की नानाखेड़ी मंडी में जब खाद की कतार में खड़े एक किसान की धड़कनें अचानक थम गईं और वो बेजान होकर जमीन पर गिरा, तो लगा कि सब खत्म हो गया—चीख-पुकार मच गई, लोग सहम गए। लेकिन यमराज और उस अन्नदाता के बीच दीवार बनकर खड़ा हो गया आरक्षक अभिनेष रघुवंशी। अभिनेष ने न वर्दी का रौब दिखाया, न प्रोटोकॉल का इंतजार किया; उसने अपनी पूरी ताकत से किसान की छाती को पंप करना शुरू कर दिया। ये महज CPR नहीं था, ये उस सिपाही की छटपटाहट थी एक घर का चिराग बुझने से बचाने की। और फिर हुआ वो चमत्कार, जिसे देख पूरी मंडी दंग रह गई—कांस्टेबल की मेहनत रंग लाई, मौत हार गई और उस किसान ने दोबारा अपनी आंखें खोल दीं। आज इस जांबाज पुलिसवाले का ये वीडियो सिर्फ वायरल नहीं हो रहा, बल्कि ये उन करोड़ों लोगों के लिए एक सबक है जो खाकी को सिर्फ डंडे से पहचानते हैं

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें