जंग थी मौत और जिंदगी की, और बीच में ढाल बनकर खड़ा था खाकी वर्दी वाला ये जांबाज! गुना की नानाखेड़ी मंडी में जब खाद की कतार में खड़े एक किसान की धड़कनें अचानक थम गईं और वो बेजान होकर जमीन पर गिरा, तो लगा कि सब खत्म हो गया—चीख-पुकार मच गई, लोग सहम गए। लेकिन यमराज और उस अन्नदाता के बीच दीवार बनकर खड़ा हो गया आरक्षक अभिनेष रघुवंशी। अभिनेष ने न वर्दी का रौब दिखाया, न प्रोटोकॉल का इंतजार किया; उसने अपनी पूरी ताकत से किसान की छाती को पंप करना शुरू कर दिया। ये महज CPR नहीं था, ये उस सिपाही की छटपटाहट थी एक घर का चिराग बुझने से बचाने की। और फिर हुआ वो चमत्कार, जिसे देख पूरी मंडी दंग रह गई—कांस्टेबल की मेहनत रंग लाई, मौत हार गई और उस किसान ने दोबारा अपनी आंखें खोल दीं। आज इस जांबाज पुलिसवाले का ये वीडियो सिर्फ वायरल नहीं हो रहा, बल्कि ये उन करोड़ों लोगों के लिए एक सबक है जो खाकी को सिर्फ डंडे से पहचानते हैं
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें