मध्य प्रदेश के गुना से एक बेहद झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने खाद वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुना के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर, पिछले दो दिनों से खाद के इंतज़ार में लाइन में लग रही 60 साल की आदिवासी महिला... भुरिया बाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई... भुरिया बाई, जो कुशेपुर गांव की रहने वाली थीं और डायबिटिक पेशेंट भी थीं, कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे इंतजार कर रही थीं...रात को उन्हें लगातार उल्टियां हुईं। परिजन तुरंत उन्हें गुना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बमोरी से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रशासन पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है, तो किसान ठंड में क्यों खड़े हैं?घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत संज्ञान लिया, जो उस वक्त बमोरी इलाके के दौरे पर मौजूद थे। उनके निर्देश पर, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया तत्काल कुशेपुर गांव पहुँचे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने वॉमिटिंग के बाद महिला की मौत की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने एसडीएम को मौके पर भेज दिया है। वही मामले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा आइए आपको सुनवाते है...
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें