डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्र सरकार ने फूड डिलीवरी और ब्लिंकिट, ज़ेप्टो, स्विगी और ज़ोमैटो जैसी कंपनियों को सख्त संदेश दिया है। श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के हस्तक्षेप के बाद ब्लिंकिट, ज़ेप्टो, स्विगी और ज़ोमैटो ने अपने ब्रांड विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 10-मिनट डिलीवरी जैसी सख्त समय-सीमा की प्रतिबद्धताओं को हटाने पर सहमति जताई है। पिछले कुछ समय से यह आशंका जताई जा रही थी कि तेज़ डिलीवरी के दबाव में डिलीवरी पार्टनर्स सड़क पर जोखिम भरा व्यवहार करने को मजबूर हो रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही थी। इसी मुद्दे को लेकर गिग वर्कर्स की यूनियनों ने नए साल की पूर्व संध्या पर पूरे देश में हड़ताल की घोषणा की थी।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us