Advertisment

आज का मुद्दा: गोविंद का दोस्ती 'राग', बुझी अदावत की 'आग', गोविंद-भूपेंद्र की दोस्ती का सफर

आज के मुद्दे में गोविंद और भूपेंद्र की दोस्ती का सफर चर्चा में है। जहाँ एक तरफ गोविंद की दोस्ती में 'राग' दिखता है, वहीं बुझी अदावत की 'आग' भी बनी हुई है। यह कहानी रिश्तों की जटिलताओं और संघर्षों को उजागर करती है।

author-image
Sourabh Pal

मशहूर शायर बशीर बद्र का ये शेर बुंदेलखंड के दिग्गज बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर बिल्कुल सटीक बैठता है..गोविंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के दखल के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह से हाथ मिला लिया है..गोविंद सिंह ने भूपेंद्र सिंह से सुलह के बाद उनको अपना पुराना दोस्त बताया और गलतफहमी दूर होने की बात कहा..साथ ही गोविंद सिंह राजपूत ने इसका श्रेय प्रदेश अध्यक्ष को दिया..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें