मध्यप्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सर्दी का असर असाधारण रूप से देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते प्रदेश में तापमान तेजी से गिरा है। शहडोल जिले के कल्याणपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान माना जा रहा है।
पूर्वी मध्यप्रदेश में पहली बार इतनी तेज ठंड
इस सर्दी के मौसम में पहली बार मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में ठंड का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार (29-30 दिसंबर) की रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। कल्याणपुर के अलावा छतरपुर के नौगांव में 3 डिग्री, उमरिया में 3.1 डिग्री, खजुराहो में 4.4 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री और पचमढ़ी में 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।