Advertisment

आशिक' के लिए 'अपनों' को लूटा! iPhone और अय्याशी के लिए घर से उड़ाए 50 लाख, 7 महीने बाद खुला राज

आशिक की चाहत और ऐशो-आराम के लिए एक युवती ने अपनों को ही लूट लिया। iPhone, महंगी जिंदगी और अय्याशी के लिए घर से 50 लाख रुपये उड़ाए गए। 7 महीने बाद पूरा मामला उजागर हुआ।

author-image
Sourabh Pal

जशपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में पड़ने वाली युवती ने अपने ही घर में ऐसा काम किया...जिसे जानकार सभी हैरान है...बॉयफ्रेंड के साथ घूमने और आईफोन खरीदने के लिए युवती ने केराडीह रैनीडांड में रहने वाले अपने चाचा के घर से करोड़ों की चोरी की...और अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमी-फिरी मौज किया...कार खरीदी...फोन खरीदा..लेकिन वो कहते है ना कि...झूठ छिपाए नहीं छिपता...कुछ दिनों बाद घरवालों को चोरी का पता चला...जिसके बाद युवती से पूछताछ की गई..तो उसने जुर्म कबूल किया...और मौके से अपने साथियों के साथ फरार हो गई...घटना मई की बताई जा रही है...मई से ये सभी आरोपी फरार है...परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी...जिसके बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी...और अब आरोपी मिनल निकुंज और उसके बॉयफ्रेंड समेत पांच आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है...साथ ही बाकी और आरोपियों की तलाश अभी जारी है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें