जशपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में पड़ने वाली युवती ने अपने ही घर में ऐसा काम किया...जिसे जानकार सभी हैरान है...बॉयफ्रेंड के साथ घूमने और आईफोन खरीदने के लिए युवती ने केराडीह रैनीडांड में रहने वाले अपने चाचा के घर से करोड़ों की चोरी की...और अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमी-फिरी मौज किया...कार खरीदी...फोन खरीदा..लेकिन वो कहते है ना कि...झूठ छिपाए नहीं छिपता...कुछ दिनों बाद घरवालों को चोरी का पता चला...जिसके बाद युवती से पूछताछ की गई..तो उसने जुर्म कबूल किया...और मौके से अपने साथियों के साथ फरार हो गई...घटना मई की बताई जा रही है...मई से ये सभी आरोपी फरार है...परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी...जिसके बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी...और अब आरोपी मिनल निकुंज और उसके बॉयफ्रेंड समेत पांच आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है...साथ ही बाकी और आरोपियों की तलाश अभी जारी है..
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें