Advertisment

E-Cigarette Controversy: लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद, बीजेपी सांसद का टीएमसी सांसद पर आरोप

लोकसभा में ई-सिगरेट को लेकर हंगामा देखने को मिला, जहां बीजेपी सांसद ने टीएमसी सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। सत्र के दौरान सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर कड़ा विरोध जताया और विवादित टिप्पणियों का आदान-प्रदान हुआ।

author-image
Sourabh Pal

संसद के शीतकालीन सत्र में चर्चा 'धुएं' की भी रही....जी हाँ , लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उस समय नया विवाद छिड़ गया...जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि, TMC का एक सांसद सदन के भीतर ई-सिगरेट पी रहा था...ठाकुर ने किसी सांसद का नाम नहीं लिया, लेकिन TMC का ज़िक्र करते हुए कहा कि...संसद देश का सर्वोच्च लोकतांत्रिक मंच है... जहां ई-सिगरेट का इस्तेमाल न केवल नियमों का उल्लंघन है... बल्कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला काम भी है...उन्होंने मामले की गंभीर जांच और नियमों के मुताबिक कार्रवाई की मांग की...इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि... संसद परिसर में किसी भी रूप में धूम्रपान या ई-सिगरेट का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है... उन्होंने कहा कि, यदि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता उनके संज्ञान में आती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें