“गणमान्य नागरिकों को नहीं करनी चाहिए जातिगत बातें”: BJP प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया
मध्य प्रदेश में दो IAS अधिकारियों संतोष वर्मा और मीनाक्षी सिंह के बयानों से विवाद बढ़ गया है। मीनाक्षी का “जातिवाद आज की मांग है” वाला वीडियो वायरल है। बयानबाजी पर विरोध तेज हो गया है।