Advertisment

आज का मुद्दा: दिग्गी का RSS ज्ञान.. कांग्रेस में फूंकेगा जान? संघ की कार्यशैली में दिग्गी को रुचि?

पूर्व CM दिग्विजय सिंह की ये पाठशाला इंदौर में लगी..जहां उन्होंने हर मसले पर अपने अंदाज में नेताओं कार्यकर्ताओं से बात की..दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को सीख देते हुए साफ शब्दों में कहा कि उनको आरएसएस के लोगों से घर घर जाकर कानाफूसी सीखने की जरूरत है..

author-image
Sourabh Pal

सुना आपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिग्विजय सिंह की पाठशाला में क्या ज्ञान मिल रहा है..पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की ये पाठशाला इंदौर में लगी..जहां उन्होंने हर मसले पर अपने ही अंदाज में नेताओं कार्यकर्ताओं से बात की..दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को सीख देते हुए साफ शब्दों में कहा कि उनको आरएसएस के लोगों से घर घर जाकर कानाफूसी सीखने की जरूरत है..दरअसल RSS हमेशा से दिग्विजय सिंह का प्रिय विषय रहा है..वो गाहे बगाहे RSS को निशाने पर लेते रहते हैं..तो कई बार तारीफ भी करते हैं..उनका अंदाज जरूर इस तारीफ में अलग रहता है..हमारे कार्यक्रम खास मुलाकात में दिग्विजय सिंह अपनी नर्मदा यात्रा के दौरान का संघ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया था..

Advertisment
mp politics AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live MP Aaj Ka Mudda AaJ Ka Mudda bansal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें