Advertisment

Aaj Ka Mudda : दिग्विजय अब भी 'राजा', MP कांग्रेस के सबसे ताकतवर रणनीतिकार हैं?

मध्यप्रदेश की राजनीति में हमेशा प्रभावशाली रहे दिग्विजय सिंह, 2003 के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद 10 साल तक किसी पद पर नहीं रहे, फिर भी पार्टी में प्रासंगिक बने रहे।

author-image
Sourabh Pal

मध्यप्रदेश की सियासत में राजा की तरह रहने वाले दिग्विजय सिंह..देश और प्रदेश की सियासत में लोग दिग्विजय सिंह से सहमत या असहमत हो सकते हैं पर उनको इग्नोर नहीं कर सकते.. 2003 के चुनाव में कांग्रेस के सत्ता गंवाने के बाद दिग्विजय सिंह ने 10 साल तक कोई पद नहीं लिया..लेकिन पार्टी में बिना पद के भी वो 10 साल तक प्रासंगिक बने रहे..2023 के चुनाव के बाद कांग्रेस ने जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ और उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया..तब भी यही आवाज सुनाई दी कि दिग्विजय का दौर खत्म..लेकिन कांग्रेस के फीनिक्स के रूप में दिग्विजय सिंह फिर सामने आए..रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में उन्होंने प्रजेंटेशन दिया..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें