RSS की तारीफ के बाद कांग्रेस में बयानबाजी का विवाद देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने हाल ही में RSS की तुलना अल-कायदा से की है, जिसके बाद पार्टी में असंतोष फैल गया है। मणिकम ने कहा कि 'RSS ऐसा संगठन है जो नफरत पर बना है' और नफरत से सीखने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं।मणिकम के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर आलोचनाओं की बौछार हुई है। पार्टी के कई नेताओं ने उनके बयान पर असहमति जताई है और कहा कि इस तरह के बयान पार्टी की छवि को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे मणिकम टैगोर का व्यक्तिगत विचार बता रहे हैं, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें