धमतरी:
पैथोलॉजी डॉक्टर के घर फर्जी आईटी की रेड का मामला
घर में काम करने वाली महिला ही निकली पूरी घटना की मास्टर माइंड
कई वर्षों से महिला कर रही डॉक्टर के घर कार्य
घर में करोड़ रुपए नगद होने की दी थी आरोपियों को जानकारी
17 नवंबर को रत्नाबांधा रोड स्थित पैथोलॉजी डॉक्टर दिलीप राठौर के घर पहुंचे थे 7 से 8 लोग
खुद को बताया था आईटी अधिकारी
घर में दो से तीन घंटों तक की थी खोजबीन
खुद के साथ लेकर आए थे खाली बोरे भी
घर में कुछ नहीं मिलने पर लौटे थे खाली हाथ
मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार
गिरफ्त में आए 12 लोग धमतरी , बालोद दुर्ग सहित महाराष्ट्र के रहने वाले
पूछताछ में मामले की मास्टर माइंड निकली घर में कार्य करने वाली कामवाली
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें