Advertisment

चाइनीज मांझा इतना खतरनाक क्यों है .. कई राज्यों में बिक्री-उपयोग पर बैन, कब जागेगा प्रशासन?

इंदौर में प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा फिर से जानलेवा हादसों का कारण बना। कानून के बावजूद बिक रहा मांझा, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल और एक की मौत।

author-image
Sourabh Pal

इंदौर में प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चाइनीज मांझा एक बार नहीं बार- बार मौत की वजह बना है... कुछ ही सेकंड में एक परिवार उजड़ गया...और सवाल वही—आखिर कब जागेगा प्रशासन?...खजराना ब्रिज के पास बाइक से जा रहे रघुवीर धाकड़ के गले में हवा में लटकता चाइनीज मांझा उलझ गया....धार इतनी तेज थी कि गला बुरी तरह कट गया... गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई...चौंकाने वाली बात ये है कि बैन के बावजूद चाइनीज मांझा शहर में खुलेआम बिक रहा है.... सिर्फ 4 घंटे में इंदौर में 3 बाइक सवार इसके शिकार बने...जिसमें से एक की मौत हुई और दो को सर्जरी करानी पड़ी...हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है....लेकिन सवाल यही है...जब कानून है, बैन है, तो फिर ये जानलेवा मांझा बाजार तक कैसे पहुंच रहा है?....आखिर कब रुकेगी ये लापरवाही, और कब सुरक्षित होगी शहर की सड़कें?

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें