दिल्ली विधानसभा में भावुक हुईं सीएम रेखा गुप्ता, AAP पर मीम बनाकर मज़ाक उड़ाने का आरोप#RekhaGupta#DelhiAssembly#AAP#PoliticalMemes#IndianPolitics#DelhiPolitics#ViralMemes@gupta_rekha@AamAadmiParty@ArvindKejriwalpic.twitter.com/xQk5pwHkA1
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 9, 2026
दिल्ली विधानसभा में भाषण के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भावुक हो गईं ...उन्होंने आम आदमी पार्टी पर मीम बनाकर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया... सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी छोटी-सी भाषाई गलतियों, जैसे AQI को AIQ कहना या अंग्रेजों की जगह कांग्रेस कह देना..ऐसे शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जाता है.... जिससे उन्हें गहरी तकलीफ होती है...उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से उन पर बनाए जा रहे मीम उन्हें आहत कर रहे हैं... सीएम ने कहा कि उनसे गलती से जो शब्द निकल जाते हैं... आम आदमी पार्टी उनका मजाक उड़ाती है ...और इसे सोशल मीडिया पर मीम बनाकर फैलाया जाता है..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें