Advertisment

Damoh News: पहली बार मरीज को मिली पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा, मरीज के लिए बनी स्पेशल एयर कॉरिडोर

दमोह जिले में पहली बार किसी गांव की मरीज को एयरलिफ्ट कर भोपाल AIIMS ले जाया गया...लुहार्रा गांव की एक महिला के पेट में उसके बच्चों की मौत हो गई थी... जिससे उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई... जबलपुर ले जाते समय एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज में देरी हुई और

author-image
Sourabh Pal

Damoh News: दमोह जिले में पहली बार किसी गांव की मरीज को एयरलिफ्ट कर भोपाल AIIMS ले जाया गया...लुहार्रा गांव की एक महिला के पेट में उसके बच्चों की मौत हो गई थी... जिससे उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई... जबलपुर ले जाते समय एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज में देरी हुई और स्थिति और बिगड़ गई...नाजुक हालत में उसे वापस दमोह लाया गया...यहाँ डॉक्टरों ने तुरंत फैसला किया कि महिला को एयरलिफ्ट कर भोपाल AIIMS भेजना जरूरी है...दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एंबुलेंस प्रभारी डॉ. विक्रांत चौहान की कोशिशों से एयर एंबुलेंस पहुँचाई गई.... मरीज को खास कॉरिडोर बनाकर हेलीपैड तक लाया गया और फिर एयरलिफ्ट कर AIIMS भेजा गया...टीम का कहना है कि जल्दी इलाज मिलने से महिला की जान बच सकती है...इस पूरे ऑपरेशन को संवाददाता मनीष सोनी ने जयाजा लिया देखिए ।

Advertisment
damoh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें