Mp के दमोह में इन दिनों एक सरकारी स्कूल का मामला सुर्खियां बटोर रहा है, जहाँ एक अतिथि शिक्षक की बर्खास्तगी को लेकर कलेक्टर और छात्राओं के बीच जबरदस्त घमासान छिड़ गया है। मामला तब शुरू हुआ जब कलेक्टर सुधीर कोचर स्कूल पहुंचे और एक छात्रा की शिकायत पर भूगोल के शिक्षक रामप्रकाश गुप्ता को प्रैक्टिकल के नाम पर 50 रुपये लेने के आरोप में मौके पर ही बर्खास्त कर दिया। कलेक्टर का दावा है कि शिक्षक ने गलती स्वीकार की है, लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है क्योंकि पूरा स्कूल और खुद प्रिंसिपल शिक्षक के समर्थन में खड़े हो गए हैं।"
"अपने चहेते शिक्षक को वापस लाने के लिए ग्रामीण इलाके की छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में ही कलेक्टर कार्यालय जा पहुंचीं। जनसुनवाई के दौरान छात्राओं और कलेक्टर के बीच तीखी बहस हुई, जहाँ छात्राओं ने साफ कहा कि पैसे रिश्वत नहीं बल्कि फाइल के लिए थे। कलेक्टर का रुख सख्त है और उनका मानना है कि छात्राओं को उकसाया गया है, वहीं छात्राएं हार मानने को तैयार नहीं हैं। यह मामला अब केवल एक शिक्षक की नौकरी का नहीं, बल्कि सिस्टम और छात्रों की जिद की जंग बन चुका है। क्या कलेक्टर अपना फैसला बदलेंगे या छात्राओं का विरोध जारी रहेगा?"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें