Advertisment

आज का मुद्दा: दादी का 'दर्द'... सियासत बेदर्द! पेशी के दौरान भावुक हुए पूर्व मंत्री लखमा

पूर्व मंत्री लखमा पेशी के दौरान भावुक हो गए। दादी के दर्द पर सियासत की बेदर्दी ने उन्हें गहराई से छू लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने विचार और अपील साझा की।

author-image
Sourabh Pal

ये हैं कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा..कभी सत्ता की बुलंदी पर बैठने वाले लखमा आज भगवान भरोसे हैं..जी हां जेल से पेशी के लिए पहुंचे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के चेहरे पर दर्द और उदासी साफ दिख रहे ते..करीब 11 महीने से शराब घोटाले के आरोप में बंद कवासी लखमा का दर्द पहली बार कैमरों के सामने नजर आया..पेशी के दौरान भावुक लखमा सिर्फ एक आरोपी नहीं, बल्कि एक टूटे हुए इंसान की तरह दिखे..उनकी आंखों में बेबसी थी..आवाज में थकान और चेहरे पर लंबी कैद की पीड़ा..अदालत में भी ये दर्द दिखा..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें