Advertisment

Cyber Fraud : साइबर ठगों का जाल...5 शहर बने शिकार

साइबर ठगों ने IPS-CBI बनकर पांच शहरों में 1.12 करोड़ की ठगी की। वीडियो कॉल में वर्दी दिखाकर कारोबारियों और बुजुर्गों को फंसाया। ठगी चार खातों में ट्रांसफर की गई।

author-image
Sourabh Pal

देश के पांच शहरों में साइबर ठगों का जाल फैल गया है। अपराधियों ने IPS और CBI अधिकारियों का रूप दिखाकर लोगों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी की। ये ठग डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों को डराते थे और फिर उन्हें फंसाकर पैसे ले जाते थे।ठगी के तरीके बेहद चालाक थे। वीडियो कॉल पर वर्दी दिखाकर उन्होंने कारोबारियों और बुजुर्गों को फंसाया। ठग जमीन, शेयर और नौकरी जैसे हर मोर्चे पर लोगों को लूटते रहे। शिकारों को डराकर और दबाव बनाकर पैसे चार अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें