Advertisment

आज का मुद्दा: कांग्रेस करेगी 'टैलेंट हंट', बीजेपी का प्रहार 'प्रचंड'

राजनीतिक arenas में नया मुद्दा उभरता दिख रहा है। कांग्रेस ने 'टैलेंट हंट' अभियान की घोषणा की है, जबकि बीजेपी ने इसे लेकर प्रचंड आलोचना की है। दोनों पार्टियों के बीच सक्रिय राजनीति और रणनीति की लड़ाई जारी है।

author-image
Sourabh Pal

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन में नई ऊर्जा लाने और प्रभावी प्रवक्ता तैयार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है..प्रवक्ताओं के चयन के लिए 11 सदस्यीय टैलेंट हंट समिति का गठन किया गया है..जो पार्टी की विचारधारा का समर्थन करने वाले युवाओं को कांग्रेस से जोड़ेगी..पार्टी का दावाहै कि युवा, जनसंवेदनशील और प्रभावी चेहरों को आगे लाना अब उसकी प्राथमिकता है..अभय तिवारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है..तो सेवा दल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, छात्र संगठन और बाल कांग्रेस सहित कई मोर्चों से युवा चेहरों को सदस्य बनाया गया है..कांग्रेस संगठन इसे भविष्य की आवाज तैयार करने वाला निर्णायक कदम बता रहा है..लेकिन इस सूची में एक नाम नहीं है..वो है मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का..यही बात अब कांग्रेस के अंदर चर्चा का विषय बन गई है..जिसने बीजेपी को हमले का मौका भी दे दिया है..

Advertisment
AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें