Advertisment

Congress Foundation Day: कांग्रेस स्थापना दिवस से ज्यादा चर्चा एक तस्वीर की, थरूर–दिग्विजय साथ दिखे तो उठे बड़े सवाल

कांग्रेस स्थापना दिवस पर एक तस्वीर चर्चा में है, जिसमें शशि थरूर और दिग्विजय सिंह साथ बैठे दिखे। दोनों के अलग तेवर और बयानों के चलते इसे “न्यू पावर फ्रेम” या सियासी संकेत माना जा रहा है।

author-image
Sourabh Pal

दिल्ली में कांग्रेस का स्थापना दिवस कार्यक्रम था… लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा किसी भाषण, नारे या कार्यक्रम की नहीं… बल्कि एक तस्वीर की हो रही है...तस्वीर में एक तरफ शशि थरुर नजर आ रहे है...जो कांग्रेस के हर बड़े मंच से गायब, बैठकों से दूरी और अलग तेवर के लिए जाने जाते है...तो वहीं, ठीक बगल में दिग्विजय सिंह बैठे है... जिन्होंने सीधे-सीधे पार्टी के भीतर ‘स्लीपर सेल’ एक्टिव होने और संगठन की कमजोरी जैसे बयान देकर भीतर की राजनीति हिला दी है...ऐसे में अब कांग्रेस के 2 चेहरे...जो अक्सर पार्टी लाइन से अलग सोच और अलग तेवर की वजह से चर्चा में रहते हैं… जब एक साथ, एक ही कतार में बैठते दिखें...तो सवाल यहीं से शुरू हो गया कि कांग्रेस में आखिर चल क्या रहा है?...क्या ये सिर्फ एक संयोग था...या कांग्रेस में कुछ नया पक रहा है?...इस तस्वीर को कोई' न्यू पावर फ्रेम' कह रहा है...तो कोई पॉलिटिकल मैसेज...लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस की स्थापना दिवस से ज्यादा चर्चा अब इसी तस्वीर की है...एक तस्वीर, दो नेता और एक बड़ा सवाल आखिर कांग्रेस के अंदर क्या चल रहा है?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें