Advertisment

कैबिनेट की बैठक खत्म! उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी कैबिनेट बैठक की जानकारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आत्मसमर्पित नक्सलियों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद ने उनके खिलाफ पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों के निराकरण और वापसी संबंधी प्रक्रिया को मंजूरी दी।

author-image
Sourabh Pal

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आत्मसमर्पित नक्सलियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह मंजूरी दी गई कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों को निराकरण या वापस लेने की प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि यह कदम नक्सलियों के पुनर्वास और समाज में उनके समावेशन के लिए अहम है। मंत्रिपरिषद की इस मंजूरी से नक्सलियों को कानूनी राहत मिलने के साथ ही उनकी नई शुरुआत की राह भी आसान होगी। यह निर्णय प्रदेश में शांति और सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Advertisment
cg cm vishnudeo sai CG CM Vishnu Deo Sai CG CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting CG CM Vishnudev Sai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें