"CM कुंभ से पहले क्षिप्रा शुद्ध करें..." Indore में बोले महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी, 2 माह पहले कार्यक्रम में CM के न आने पर हुए थे नाराज
उज्जैन में सिंहस्थ 2028 से पहले क्षिप्रा शुद्धि की मांग तेज हुई। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने सीएम मोहन यादव से अपील की, वहीं सीएम ने समाज को दिखावे की संस्कृति से बचने का संदेश दिया।