मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नए साल की पहली बड़ी बैठक में प्रदेश की नौकरशाही को जमकर फटकार लगाई...सीएम ने अधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के आला अफसरों को संबोधित करते हुए सीएम ने दो टूक कहा कि... दफ्तरों में 'लेट-लतीफी' का कल्चर अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... सीएम ने सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे तक अपनी कुर्सी पर मौजूद रहें और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के जरिए इस अनुशासन को अनिवार्य बनाएं...साथ ही उन्होंने वर्ष 2026 को विकास और किसान कल्याण के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों से मिशन मोड में कार्य करने का आह्वान किया... सीएम ने मंत्रालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि.. राज्य सरकार के बीते 2 वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण रहे हैं... प्रदेश की प्रगति और विकास को केंद्र सरकार ने भी सराहा है...
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें