भोपाल: सीएम डॉ. मोहन की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रमुख सचिव अनुराग जैन भी मौजूद जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना भी मौजूद प्रगति प्लेटफॉर्म पर विशेष फोकस प्रगति प्लेटफॉर्म की लघु फिल्म का लोकार्पण 'प्रगति प्लेटफॉर्म से विकास को मिली रफ्तार' सीएम ने गुड गवर्नेंस का बेहतर मॉडल बताया समय सीमा में पूरे हो रहे काम: सीएम वेस्टर्न देशों से भी आगे निकले: सीएम कई दलों की सरकार से देश को नुकसान: सीएम पहले रेल मंत्री क्षेत्र तक सीमित रहे: सीएम पुरानी व्यवस्था से निकले दुष्परिणाम: सीएम एमपी को 1850 करोड़ की मिली रेल लाइन केंद्र सभी राज्यों का रख रहा ध्यान: सीएम पोर्टल के जरिए हो रही मॉनिटरिंग: सीएम दूसरे दलों को भी बीजेपी से मिला लाभ: सीएम बड़े मन से काम कर रही बीजेपी सरकार: सीएम प्रदेश की 108 परियोजनाएं पूरी हुई: सीएम 101 परियोजनाओं पर काम जारी: सीएम आधुनिक तकनीक से कम समय में हुए काम व्यवस्थाओं से बनी देश की स्वच्छ छवि: CM 'दुनिया कर रही भारतीय मॉडल की सराहना' विकास को भविष्य से जोड़ा गया: CM भविष्य दृष्टि से काम कर रहे पीएम: CM 'जबलपुर आवागमन के लिए बेहतर रास्ते' 'पीएम-गृहमंत्री प्रोजेक्ट की स्थिति पूछते हैं'
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us